शनिवार, 18 मई 2013

कर्मचारियों का अस्पताल या मस्ती की पाठशाला

डॉक्टर साहब ने एक्सरे करवाकर दोपहर ढाई बजे तक दुबारा मिलने को कहा और लंच करने की बात कह निकल गए। दर्द से परेशान मरीज एक्सरे करवाने के बाद धरती के भगवानके आदेशानुसार ढाई बजे से पहले ही डॉक्टर के चैंबर के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठ इंतजार करने लगा।

4 बज गए, डॉक्टर साहब नहीं आए। मरीज को वापस घर भी जाना था। अस्पताल से 133 किलोमीटर दूर। उसने थक हार कर डॉक्टर की खोजबीन शुरू कर दी। किसी ने बताया, आकस्मिक कक्ष में होंगे। जाकर देखा तो दो-तीन कराहते मरीजों के अलावा वहां कोई नहीं था। ढूंढते-ढूंढते एक दूसरे कमरे में पहुंचा तो वहां कुछ और ही माजरा था। वहां कई डॉक्टर हंसी-ठिठोली में मग्न थे। मरीज ने पूछा- हड्डी वाले डॉक्टर कौन है। उन्होंने मुझे घंटों से बाहर बिठा रखा है। लंच के बाद अब तक नहीं आए। इतना सुनते ही वहां से एक महानुभाव सरक लिए। पीछे से दूसरे ने मरीज की ओर इशारा किया, वही तो हैं!  मरीज डॉक्टर के पीछे दौड़ा। चैंबर में पहुंचा तो थोड़ी ही देर में दवाओं की एक पर्ची और गोल-मोल निर्देशों की पोटली देकर उसे छुट्टी दे दी गई।

उक्त मरीज को करीब दो महीने पहले भी उसी डॉक्टर ने बिना देखे-समझे ही दवाओं की पर्ची थमाकर टरका दिया था। अब दूसरी बार परेशान होने के बाद उसने अपने बेटे ( जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है) से साफ कह दिया है, भाड़ में जाए तेरा कर्मचारी अस्पताल!

किसी आम सरकारी अस्पताल में तो ऐसी घटनाएं आम बात हैं पर यह हाल रांची के नामकुम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआईसी) के मॉडल अस्पताल का है। विदित हो कि कर्मचारी राज्‍य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है। सभी स्थायी कर्मचारी जो 15,000 रूपये प्रतिमाह से कम वेतन पाते हैं,  इसके पात्र हैं। इसके नाम पर कर्मचारी के वेतन से प्रतिमाह 1.75 प्रतिशत की कटौती की जाती है 4.75 प्रतिशत योगदान रोजगार प्रदाता का होता है।

सरकारी अस्पतालों की बदनामी के बीच अत्यंत कम वेतन पर गुजारा करने वाले कर्मचारियों के लिए ईएसआईसी आशा की किरण है। पर वेतन भोगी डॉक्टर तो इसे सरकारी अस्पताल से भी बदतर बनाने पर तुले जान पड़ते हैं। झारखंड सरकार ने हाल ही में चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम ( मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट)- 2013 को मंजूरी दी है। अब यदि कोई व्यक्ति नर्सिग होम, अस्पताल या चिकित्सक पर हमला करता है तो इस अधिनियम के प्रावधानों के तहत उसे तीन साल की कैद और 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। डॉक्टरों की लापरवाही और कई बार मरीजों के परिजनों की गलतफहमियों के कारण हमले की कई ऐसी घटनाएं होती रही हैं पर सवाल ये है कि डॉक्टरों की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार ने तो कर दी लेकिन गरीब मरीजों का क्या होगा?  

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

Ranchi Youth launches complete website for Bank PO aspirants

Ranchi, 11 March: Now Banking examination aspirants do not have to take coaching as a complete website for them was launched by Ranchi’s two youths Taameer Shahid and Vinay Kumar Srivastava.


The study materials, important notices, Forms, instructions and all information related to Banking aspirants is on a click away in the website www.ibankpo.com. The Unique Selling Point (USP) of this website is the one can not only prepare for examinations but also he/ she can evaluate his/her ranking in all India level.


“We update regularly with current affairs, new questions and other concerned information, in such a manner that aspirants can get full guidance in the website,” said Taameer Shahid, who is doing an MA in Mass Communication and Journalism from Ranchi University.


In economically poor state like Jharkhand an average student get many difficulties in preparation like fees of coaching, books study materials. This website will help them in searching and selection of study materials and appropriate examination forms. Forms can be downloaded from the website too.


 “ I hope that the website will be very useful for Banking Exam aspirants of Jharkhand state as it was made by students for the students. We can understand all those problems, an aspirant has to face during the preparation of competitive exams,” Taameer added.


The other youth Vinay Kumar Srivastava is persuing Batchler in Technology (B. Tech) from IIMT College of Engineering, Noida.


“This is a interactive portal, where successful candidate can share their experiences, idea, tips and tricks with the website users so that new candidates can avail the benefits”, Vinay told Jharkhand Times on the phone.


“The National Ranking System of the website is the most important feature, where aspirants comes to know that what is his place in all india ranking of the website user. At least 800-100 users are going on the site everyday,” he added.